Israel PM was welcomed by Atal Bihari Vajpayee; Find out why it was IMPORTANT |वनइंडिया हिंदी

2017-07-04 1

Prime Minister of India Narendra Modi is the first Prime Minister of India to visit Israel. PM Modi has left for Israel's tour. Let us tell you that this year 25 years of political relations between India and Israel have been completed. India avoids calling Israel prime minister in India. Atal Bihari Vajpayee's government broke this tradition by inviting Israeli Prime Minister Ariel Sharon to visit India.

देश के पीएम नरेंद्र मोदी इजराइल के दौरा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री है। पीएम मोदी इजराइल के दौरे के लिए निकल चुके है। आपको बता दें कि इसी साल भारत और इजराइल के राजनीतिक रिश्तों को 25 साल पूरे हो गए है। भारत शुरू से ही इजराइल प्रधानमंत्री को भारत बुलाने से परहेज करता रहा लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने यह परंपरा तोड़ते हुए इजराइली पीएम एरियल शेरॉन को भारत दौरे के लिए आमंत्रित किया था।

Free Traffic Exchange